मेरी माटी, मेरा देश अभियान : उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के स्वजनों से मिलेंगे अश्विनी चौबे ..

श्री चौबे भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के घर पहुंचेंगे. परिजनों से मुलाकात करेंगे. एक चुटकी मिट्टी लेंगे. साथ ही क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर सपूतों के परिजनों से भेंट कर उनके घर से मिट्टी संग्रहित करेंगे.




- "मेरी माटी, मेरा देश" अभियान के तहत लेंगे शहीदों के घर की मिट्टी
- दो दिवसीय प्रवास पर संसदीय क्षेत्र में रहेंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र डुमरांव पहुंचेंगे. यहां वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस अभियान तहत हर घर से एक चुटकी मिट्टी कलश में इकट्ठा किया जा रहा है. इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के घर पहुंचेंगे. परिजनों से मुलाकात करेंगे. एक चुटकी मिट्टी लेंगे. साथ ही क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर सपूतों के परिजनों से भेंट कर उनके घर से मिट्टी संग्रहित करेंगे.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री शहीद स्मारक स्थल डुमरांव में शहीदों को नमन करेंगे. देर रात बक्सर पहुंचेंगे. मंगलवार को बक्सर एमपी हाई स्कूल में आयोजित सांसद मेधा सम्मान सह शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे.







Post a Comment

0 Comments