सूझबूझ और शानदार कार्यशैली को देखते हुए दो बार युवा जदयू का प्रदेश सचिव और आरा नगर का प्रभारी मनोनीत किया था. जिसे श्री ठाकुर ने बखूबी निभाया. उनकी राजनीतिक कार्य कुशलता को देखते हुए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश महासचिव (युवा जदयू) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
- युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नितीश कुमार ने किया मनोनयन
- संदीप ने कहा - बखूबी निभाएंगे जिम्मेदारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : छात्र राजनीति, समाज सेवा और क्रांतिकारी आंदोलनों के दम पर बक्सर ही नहीं शाहाबाद की राजनीति में अपनी अलग पहचान बन चुके युवा जदयू के निवर्तमान प्रदेश सचिव, पूर्व छात्र नेता, आंदोलन संस्था के पूर्व संयोजक युवा नेता संदीप ठाकुर को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने अपने प्रदेश संगठन विस्तार में पार्टी का "प्रदेश महासचिव" मनोनीत किया है
युवा नेता के पार्टी में लगातार बढ़ रहे कद के पीछे उनकी छात्र राजनीति का अनुभव, समाज सेवा, आंदोलनो से मिली पहचान और उनका अद्भुत व्यक्तित्व है.
श्री ठाकुर स्वच्छ छवि, स्वच्छ आचरण, कुशल वक्ता के साथ बेहतरीन नेतृत्वकर्ता और संगठनकर्ता है. इससे पूर्व पार्टी ने इन्हें इनकी राजनीतिक सूझबूझ और शानदार कार्यशैली को देखते हुए दो बार युवा जदयू का प्रदेश सचिव और आरा नगर का प्रभारी मनोनीत किया था. जिसे श्री ठाकुर ने बखूबी निभाया. उनकी राजनीतिक कार्य कुशलता को देखते हुए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश महासचिव (युवा जदयू) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
इस नई जिम्मेदारी मिलने पर संदीप ठाकुर ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एवं एमएलसी अफाक अहमद खान , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह "दादा", भगवान सिंह कुशवाहा, अंजुम आरा एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ तथा सम्मानित नेताओं के प्रति आभार जताया है.
इन दौरान संदीप ठाकुर ने भारत की बेपटरी हो चुकी राजनीतिक स्थिति पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादियों ने अंग्रेजों से लोहा लिया था और अंग्रेज भाग खड़े हुए थे. देश जानता है, अंग्रेज चले गए पर अपने पेंशनधारी चेलों को छोड़ गए. उनके पिट्ठुओ और बापू से घृणा करने वाले संघियों तथा भाजपाइयों के अघोषित आपातकाल के विरुद्ध मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अगुवाई में समाजवादियों, देश की अन्य विपक्षी पार्टियों और देशवासियों ने फिरकापरस्त, द्वेषपूर्ण राजनीति करने वाले नकारात्मक ताकतों के विरुद्ध इंडिया गठबंधन में सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर एक नई आवाज के रूप में आगाज किया हैं. देश को महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, गरीबी, कुपोषण, कुव्यवस्था, दुराचार, नक्सलवाद, क्षेत्रवाद, धर्मवाद,पाखंडवाद और मोदी- शाहावाद जैसी गंभीर और भीषण समस्याओं में धकेलने वाले जुमलेबाज फर्जी राष्ट्रवादियों को इंडिया गठबंधन नितीश कुमार की अगुवाई में सत्ता से हटाकर देश में नई सुबह का आगाज करेगी. मुख्यमंत्री की अगुवाई में देश का हर नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार जी सकेगा, बोल सकेगा और स्वतंत्र जीवन यापन कर सकेगा. हम समाजवादी बापू, लोहिया, जेपी, राज नारायण, किशन पटनायक और जार्ज के सपनों को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं. हमें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे बखूबी निभाते हुए पार्टी के विचारों और मुख्यमंत्री के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएंगे. आने वाले समय में पार्टी देश में सूर्य बनकर उभरेगी.
संदीप ठाकुर को बधाई देने वालों में पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव, प्रेम मिश्रा,अधिवक्ता विनोद सिंह, कुमार सत्यम, मनोरंजन गिरी, मालती राय, रवि राज, मोहित कुशवाहा, डॉ सूर्यभान राय, राजेश कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, धीरज कुशवाहा, संतोष चौधरी उर्फ जैनेंद्र, संजय सिंह राजनेता, डॉ रवि राय,राहुल कुंवर, प्रशांत दूबे, अभिमन्यु राय शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने संदीप को बधाई दी है.
0 Comments