संस्कृति के प्रति जागरूक करने को निकाली गई शौर्य यात्रा ..

हमारी संस्कृति जीवित रहती है तभी सब कुछ प्राप्त होता है. जिस देश की संस्कृति चली जाती है, उस देश में कुछ नहीं बचता है. हम लोग धर्म वैभव कभी भी प्राप्त कर सकते हैं.  लेकिन संस्कृति नहीं प्राप्त कर सकते हैं.  इसलिए अपनी संस्कृति को बचाए रखना ही हमारी इस यात्रा का मूल उद्देश्य है.


 






- शुक्रवार को भी जिले के कई इलाकों में भ्रमण करेगी यात्रा
- बक्सर जिला के बाद भोजपुर जिला में होगा प्रवेश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया. उद्घाटन स्थानीय रामेश्वर नाथ मंदिर से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने किया. उन्होंने अपने उद्घाटन समारोह में कहा कि यात्रा का उद्देश्य यह है कि अपनी हिंदू संस्कृति को गांव गांव-गांव तक पहुंचाए तथा लोगों को बताएं कि किस तरह हम विदेशी ताकतों के गुलाम थे. 

वक्ताओं ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है. ऐसे में इस यात्रा के दौरान यह भी बताना है कि वर्षों से जिसकी हम लोग लड़ाई लड़ रहे थे. वह राम मंदिर आज बन कर तैयार है. वहां हम लोग 22 जनवरी को पहुंचे तथा अपने खोई हुई संस्कृति को देखकर याद करें. जब हमारी संस्कृति जीवित रहती है तभी सब कुछ प्राप्त होता है. जिस देश की संस्कृति चली जाती है, उस देश में कुछ नहीं बचता है. हम लोग धर्म वैभव कभी भी प्राप्त कर सकते हैं.  लेकिन संस्कृति नहीं प्राप्त कर सकते हैं.  इसलिए अपनी संस्कृति को बचाए रखना ही हमारी इस यात्रा का मूल उद्देश्य है.

यह यात्रा बक्सर से कृतपुरा, चौसा, सरेंजा, जमौली, जलहरा, छितनडिहरा, मानिकपुर, सुजायतपुर, धनसोई, इटाढ़ी होते हुए बक्सर आ गई. पुन: 29 सितंबर को बक्सर गोलंबर से इसकी शुरुआत होगी तथा डुमरांव अनुमंडल के अनेक क्षेत्रों में घूमते हुए ब्रह्मपुर जाकर आरा जिले के सुपुर्द कर दिया जाएगा. 

इस अवसर पर छोटी मठिया के महंत, बड़ी मठिया के महंत चंद्रमा दास, कृष्णानंद शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सत्संग प्रमुख कन्हैया जी पाठक, विभाग मंत्री संजय राय, मंत्री ईश्वर दयाल, सह मंत्री सुशील कुमार, विहिप के जिला प्रवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, प्रचार-प्रसार प्रमुख संतोष कुमार ओझा, राजेंद्र पाठ,क गोविंद वर्मा, जगदीश चंद्र पांडेय प्रतीक, अखिलेश कुमार, अभिषेक चौबे, गणेश दूबे कलंदर त्रिर्गुण, गुड्डू त्रिर्गुण, अखिलेश्वर सिंह, रवि भूषण सिंह पिंटू सिंह अशोक कुमार सिंह, सुभाष चंद्र सिंह आदि लोग यात्रा में उपस्थित थे.






Post a Comment

0 Comments