पांडेय पट्टी पीएसएस के पावर ट्रांसफार्मर में आई खराबी, पांच दिनों तक बनी रह सकती है परेशानी ..

पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिसके कारण पांडेय पट्टी पीएसएस से जुड़े सभी फीडरों के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. ऐसे में एक जगह की बिजली काट कर दूसरे जगह की आपूर्ति बहाल की जा रही है. यह समस्या अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है. 






- रोटेशन कर एक-एक घंटे दी है रही बिजली 
- समस्या दुरुस्त होने में लग सकता है पांच दिनों का समय

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा इन दिनों पांडेय पट्टी पीएसएस से निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही. वहां लगाए गए दो पावर ट्रांसफार्मर में से बड़ा पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिसके कारण पांडेय पट्टी पीएसएस से जुड़े सभी फीडरों के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. ऐसे में एक जगह की बिजली काट कर दूसरे जगह की आपूर्ति बहाल की जा रही है. यह समस्या अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है. 

जानकारी देते हुए पांडेय पट्टी के कनीय अभियंता अतुल यादव एवं विद्युत मैकेनिक नीरज सिंह ने बताया कि पीएसएस में लगाए गए एमवीए एवं 5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर में से एक 10 एमवीए वाले पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई है. ट्रांसफार्मर वारंटी में है. ऐसे में अटलांटा कंपनी के द्वारा उसकी मरम्मत की जाती है. ऐसे में 5 एमवीए वाले ट्रांसफार्मर से ही एक-एक घंटे का रोटेशन कर पावर सप्लाई दी जा रही है.

दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित :

उन्होंने बताया कि पांडेय पट्टी पीएसएस से नदांव फीडर में आपूर्ति होती है जिसके अंतर्गत नदांव, लालगंज, सोंधिला जगदीशपुर, कुल्हड़िया, भटवलिया, छोटकी बसौली, बरुना आदि गांवों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है. चक्रहंसी फीडर से चक्रहंसी, हरिपुर, दुबौली, छोटका नुआंव, गोसाइपुर, पुलिया समेत कई गांव शामिल हैं. 

पांडेय पट्टी फीडर में पांडेयपट्टी, नई बस्ती, मित्रलोक कॉलोनी, पीसी कॉलेज कॉलोनी, इटाढ़ी रोड, चांदनी चौक आदि को विद्युत आपूर्ति की जाती है वह भी प्रभावित है. वहीं, मौसम में नमी होने के कारण फिलहाल कृषि फीडर में आपूर्ति बंद रखी गई है.






Post a Comment

0 Comments