रास्ते पर गोबर फैलाने को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां ..

एक पक्ष द्वारा रास्ते पर गोबर की ढेर रख दिया गया था तथा दूसरे पक्ष के लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी थी. इसी को लेकर दोनों पाटीदारों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद के बढ़ने से गोलियां चलने की नौबत आ गई. 





- सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव का मामला
- सड़क पर रखा गया था गोबर आने-जाने में हो रही थी परेशानी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव में दो पाटीदारों के बीच रास्ते विवाद में गोलियां चलने की मामला प्रकाश में आया है. हालांकि किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. घटना रविवार देर शाम उस समय हुई जब एक पक्ष द्वारा रास्ते पर गोबर की ढेर रख दिया गया था तथा दूसरे पक्ष के लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी थी. इसी को लेकर दोनों पाटीदारों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद के बढ़ने से गोलियां चलने की नौबत आ गई. 

दो पाटीदारों में तनाव एवं गोली चलने की सूचना पर सिकरौल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक मामला शांत हो गया था. इधर दोनों पाटीदारों के बीच फायरिंग होने से गांव में दहशत की माहौल व्याप्त है. 

कहते हैं थानाध्यक्ष :
ग्रामीणों से गोली चलने की जानकारी मिली थी। मामले का जांच -पड़ताल की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, सिकरौल








Post a Comment

0 Comments