राम राज्य की हुई स्थापना, सम्पन्न हुआ 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव ..

नगर वासियों से मिलते हुए प्रभु श्री राम सर्वप्रथम माता कैकेयी के महल में जाते हैं, उनसे मिलने के पश्चात अपने महल में आकर माताओं सहित पूरे राज परिवार से मिलते हैं और गुरु वशिष्ट जी से अपने साथ लाए सखाओं का परिचय कराते हैं. उसके बाद वशिष्ट जी मंत्री सुमंत को बुलाकर भगवान के राजतिलक की तैयारी करवाते हैं. 

 







- अयोध्या में राम के राज्याभिषेक पर सभी माताएं हुई हर्षित, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे
- किला मैदान में आयोजित था 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में नगर के रामलीला मैदान में चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के अंतिम दिन प्रभु श्री राम के राजतिलक प्रसंग के मंचन के साथ महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा व संचालन समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने किया. 

अंतिम दिन शुक्रवार को देर रात्रि मंचित कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध श्री नंद-नंदन रासलीला एवं रामलीला मंडल के स्वामी श्री करतार बृजवासी के सफल निर्देशन में राजतिलक व ब्रज की लठमार होली मिलन लीला का मंचन किया गया. जिसमें दिखाया गया कि भरत मिलाप के पश्चात अन्य भाइयों और नगर वासियों से मिलते हुए प्रभु श्री राम सर्वप्रथम माता कैकेयी के महल में जाते हैं, उनसे मिलने के पश्चात अपने महल में आकर माताओं सहित पूरे राज परिवार से मिलते हैं और गुरु वशिष्ट जी से अपने साथ लाए सखाओं का परिचय कराते हैं. उसके बाद वशिष्ट जी मंत्री सुमंत को बुलाकर भगवान के राजतिलक की तैयारी करवाते हैं. अवधपुरी सजने लगती है. राजतिलक की शोभा बढ़ाने हाथी, घोड़ा, ऊंट इत्यादि आते हैं. तैयारी पूरी होने पर श्री राम को प्रथम तिलक गुरु वशिष्ठ द्वारा किया जाता है. उसके पश्चात सभी ब्राह्मण व अन्य भगवान को तिलक लगाते हैं. पुत्र को सिंहासन पर आसीन देख मातायें हर्षित होकर आरती उतारती हैं.

"प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्रन्ह आयसु दीन्हा. सुत विलोकी हर्षित महतारी, बार-बार आरती उतारी.."

इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम द्वारा इस वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा भी पढ़कर सुनाया गया. कार्यक्रम में योगदान के लिए सदस्यों व सामाजिक लोगों को अंग वस्त्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. 

मौके पर समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा, संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, राघव पांडेय, सौरभ चौबे समेत कई लोग मौजूद रहे.

भरत मिलाप के दौरान निकाली गई झांकियों के लिए पुरस्कृत हुए संस्थान :

भरत मिलाप की रात्रि जमुना चौक विभिन्न पूजा पंडालों एवं संस्थाओं द्वारा निकाले गए सर्वश्रेष्ठ लाग व झांकी को आर के ज्वेलर्स के विनय कुमार के सौजन्य से शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

राजगद्दी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर रंजीत कुमार रहे. स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव वैकुंठनाथ शर्मा, संचालन कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, रोटरी अध्यक्ष राजेश केसरी, लायंस क्लब के सचिव ऋषि निर्मल, डॉ अतुल मल्होत्रा, रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी, लाग एवं झांकी के निर्णायक मण्डल सदस्य प्रमोद कुमार वर्मा, सुधीर सर्राफ, दीपक अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, चंदन कुमार गुप्ता, दिनेश जायसवाल, कमलेश्वर तिवारी, जोखन जी, हरिशंकर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार सिंह, राजू जी, महेश प्रसाद जायसवाल, रवि वर्मा अभिषेक जायसवाल आदि मौजूद रहे.




Post a Comment

0 Comments