चोर कम्प्यूटर कक्ष में रखे कम्प्यूटर, नकदी समेत लाखो रुपये मूल्य की समान चोरी कर निकल गए, स्कूल प्रशासन को आज जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, स्कूल में पहुंच पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह उच्च विद्यालय का मामला
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस जांच में जुटी.
- पिछले ही दिनों चुन्नी गांव के सरकारी स्कूल को भी चोरों ने बनाया था निशाना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में चोरी की बढ़ते घटनाओं ने लोगो के आंखों से नींद गायब कर दी है. पुलिस अभी एक मामले की उद्भेदन भी नही कर पाती है, तब तक चोर दूसरी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं, जिससे लोग काफी परेशान हैं. शहरी इलाकों में पुलिस की चहलकदमी देख अब चोर ग्रामीण इलाकों के घरों एवं सरकारी विद्यालयों को अपना निशाना बना रहे हैं. कुछ ही दिन पहले चुन्नी गांव में स्थित सरकारी विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाया था. पुलिस मामले की खुलासा करती उससे पहले बीते रात मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में स्थित हाई स्कूल में चोरी ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
चोर कम्प्यूटर कक्ष में रखे कम्प्यूटर, नकदी समेत लाखो रुपये मूल्य की समान चोरी कर निकल गए, स्कूल प्रशासन को आज जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, स्कूल में पहुंच पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
स्कूल में चल रही परीक्षा :
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में वर्ग नवम एवं दशम कक परीक्षा चल रही है. परीक्षा समाप्ति के बाद दरवाजे और मुख्य द्वार बन्द कर सभी शिक्षक अपने घर चले गए. स्कूल की सुरक्षा के लिए नियुक्त किये गए रात्रि प्रहरी बीमार होने के कारण स्कूल नही पहुंचे थे. इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की सम्पति चुरा ली.
शहर से गांव की तरफ पहुंचे चोर :
दरअसल, शहरी इलाके में पुलिस की बढ़ती गश्त आदि को देख अब चोर सुनसान एवं ग्रामीण इलाके के बन्द पड़े मकानों एवं स्कूलों को अपना निशाना बना रहे हैं. लोगों की माने तो जिले में भारी तादाद में बढ़ रहे नशेड़ी अपनी नशे की जरूरत पूरी करने के लिए इस तरह के घटना को अंजाम दे रहे हैं.
कहते हैं अधिकारी :
सूचना मिलने के बाद स्कूल में पहुँचकर मामले की जांच करने के साथ स्कूल प्रशासन एवं ग्रामीणों से भी इसकी जानकारी ली जा रही है. अनुसन्धान के बाद ही पूरी जानकारी उपलब्ध करा पाएंगे.
मनोरंजन कुमार
सब इंस्पेक्टर,
मुफस्सिल थाना
वीडियो :
0 Comments