एसटीएपील परियोजना परिसर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ..

रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कैसे गम्भीर रूप से बीमार एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद में सहायक हो सकता है. 







 
- एसटीएपील के अधिकारी व कर्मियों ने किया रक्त का महादान
- अधिकारियों के द्वारा बताया गया रक्तदान का महत्व

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा स्थित बक्सर ताप विद्युत परियोजना में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आज  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन एसटीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय गर्ग के द्वारा किया गया. श्री गर्ग ने रक्तदान को एक पुण्य कर्म एवं महादान बताया साथ ही एसटीपीएल एवं एल एण्ड टी एवं एन टी पी सी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया.

उन्होंने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कैसे गम्भीर रूप से बीमार एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद में सहायक हो सकता है. इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख, उदय कुमार सिन्हा सहित एसटीपीएल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे.

रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान के पूर्व हेल्पेज इण्डिया के डॉक्टर विवेक कुमार दूबे द्वारा उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया तत्पश्चात् रक्तदान के लिए योग्य पाए गए रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. एसटीपीएल एवं एल एण्ड टी एवं एन टी पी सी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किये गए रक्तदान से 88 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. 

रक्तदाताओं को उनके इस पुण्य कार्य के लिये आभार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. शिविर मानव संसाधन विभाग के वरीय प्रबंधक प्रवीन गुप्ता, प्रबंधक महेन्द्र सिंह वर्मा, कनीय अधिकारी संजय राय, एवं कनीय अधिकारी राजेश राय, सजीव कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. प्रबंधक महेंद्र सिंह वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष रूप से अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर सह-उपाध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी धीरेन्द्र कुमार मिश्र एवं रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी एवं उनकी टीम केआ धन्यवाद व्यक्त किया.



Post a Comment

0 Comments