स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में एक साथ शामिल हुए आम व खास ..

एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ. फिर जन जागरूकता रैली का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मानव श्रृंखला, दुकानदारों को डस्टबीन वितरण का कार्यक्रम. स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्वच्छता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

 






- नगर परिषद के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
- नगर के दुकानदारों के बीच बांटे गए डस्टबिन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे,  विधायक संजय कुमार तिवारी, नगर परिषद बक्सर की सभापति निशा फरीदी, उपसभापति इशरत बानो, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, ब्रांड एंबेसडर विपिन कुमार तथा नगर के नागरिक मौजूद रहे.

स्वच्छता हेतु एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ. फिर जन जागरूकता रैली का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मानव श्रृंखला, दुकानदारों को डस्टबीन वितरण का कार्यक्रम. स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्वच्छता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

चौसा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कचरा मुक्त भारत की संकल्पना के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवारा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अभियान के तहत आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी द्वारा  हरी झंडी दिखाकर एवं नगर पंचायत में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई. उक्त जागरुकता रैली नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत डुमडेरवा मुख्य पथ से प्रारंभ होकर वार्ड सं0 8 होते हुए वार्ड सं0 9 व वार्ड 10‚ वार्ड सं0 7 में बाजार होते हुए वार्ड सं0 06 में वार्ड सं0 04 सहित हर गली मोहल्ला में जाकर नगर पंचायत के कर्मियों एवं गांव के सम्मानित लोगों द्वारा स्वयं झाड़ू लेकर सड़को एवं अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि महात्मा गांधी के सपना को पूरा करने के लिए इस देश के हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. साथ ही नगरवासियों को जागरुक किया. उन्होंने कहा कि एक नया सवेरा लायेंगे‚ पूरे नगर पंचायत को स्वच्छ‚ स्वस्थ्य एवं सुंदर बनायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एक अक्टूबर को सभी लोग एक घंटा समय निकालकर अपने आसपास की सफाई जरुर करें ताकि 02 अक्टूबर को बापू की जयंती को हम सभी नगर पंचायतवासी सही मायनों में सार्थक बना सके.

नगर पंचायत चौसा के सभी वार्ड 01 से 14 तक में वार्ड पार्षद की उपस्थित में चिन्हि्त स्थल रानी घाट‚ शेरशाह हूमायु युद्ध स्थल‚ शिव मंदिर‚ आदर्श उच्च विद्‍यालय चौसा‚ चौसा बाजार घाट‚ मस्जिद के पास‚ आंगनबाडी केन्द्र‚ महादलित बस्ती‚ महाबीर मंदिर कनकनारायणपुर‚ मिडिल स्कूल ‚खिलाफतपुर‚ उत्क्रमित मध्य विद्‍यालय न्यायीपुर एवं अन्य नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का कार्य किया गया. कार्यक्रम में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चंदन कुमार चौधरी आनंद जी रावत, उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि विकास कुमार, कैप्टन अशोक यादव रिजवान खान, हृदय नारायण सिंह, काजू मिश्रा, दिनेश कुमार, नयनतारा देवी, महेंद्र पांडेय, शैलेश कुशवाहा, रामबाबू प्रसाद, महादेव राम, छोटे लाल चौधरी, अंजू कुमारी, सत्य प्रकाश, इंद्रजीत चौबे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न संस्थानों ने एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया जिसके तहत वन स्टॉप सेंटर बक्सर, महिला, बाल विकास निगम एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा कलेक्ट्रेट हनुमान मंदिर के पास एक घण्टे तक साफ सफाई हुई, जिसका उद्देश्य लोगों में सफाई के प्रति जागरूक करना तथा सफाई के महत्व को समझना है. ताकि लोग स्वस्थ और निरोग रहे गंदगी को कूड़ेदान तथा उन उचित स्थान पर रखें.


इस कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम संतोष कुमार राकेश, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बंटी देवी, जिला मिशन समन्वयक चन्दन पाठक व शिवांगी कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ सचिव अल्पावास गृह बिनोद कुमार, अल्पावास गृह से प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी साधना कुमारी, परामर्शी प्रियंका कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे.






Post a Comment

0 Comments