पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शाम तक अप रेल लाइन पर परिचालक शुरु ही सकेगा. लेकिन डाउन रेलवे लाइन पर अभी समय लग सकता है. फिलहाल ट्रेनों को डायवर्टेड रुट से चलाया जा रहा है.
- बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है डाउन रेलवे ट्रैक
- मौके पर जारी है राहत एवं बचाव कार्य
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बीती रात 9:53 पर आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जंक्शन जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद फिलहाल रेलवे ट्रैक पर आवागमन बहाल नहीं हुआ है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शाम तक अप रेल लाइन पर परिचालक शुरु ही सकेगा. लेकिन डाउन रेलवे लाइन पर अभी समय लग सकता है. फिलहाल ट्रेनों को डायवर्टेड रुट से चलाया जा रहा है.
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीडीयू से ट्रेन सासाराम-आरा होकर पटना जा रही है, जबकि डीडीयू से ही गया के रास्ते भी ट्रेनों को पटना भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि शाम को अप रेलवे लाइन पर परिचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन डाउन रेलवे लाइन बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें अभी समय लगेगा. उन्होंने बताया कि दर्जनों ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
वीडियो :
0 Comments