इस दिन तुलसी के साथ शालिग्राम का विवाह कराया जाता है. इसके बाद सभी मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. तुलसी की विशेष पूजा की जाती है. इसकी पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- वामन चेतना मंच के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- देवोत्थान एकादशी से शुरु हो जाएंगे सारे मांगलिक कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सोमेश्वर स्थान स्थित वामन भगवान मंदिर में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में गुरुवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सोशल एक्टिविस्ट ध्यान योग गुरु वर्षा पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. वही अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने की. कार्यक्रम का संचालन संजय ओझा ने किया.
गंगा किनारे स्थित वामन भगवान के मंदिर में एक हजार एक सौ दीपक जलाएं गए. जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमग रोशनी से नहा उठा. इस दौरान श्रीमती पांडेय ने कहा कि भगवान विष्णु के चार माह शयन के बाद जागते हैं. उन्होंने कहा कि तुलसी का हिंदू संस्कृति में बड़ा ही महत्व है. इस दिन तुलसी के साथ शालिग्राम का विवाह कराया जाता है. इसके बाद सभी मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. तुलसी की विशेष पूजा की जाती है. इसकी पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. तुलसी अपने आस-पास के वातावरण शुद्ध बनाती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.वास्तु के दोष भी दूर होते हैं.
छविनाथ त्रिपाठी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना और आरती की गई. इस दौरान जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. वहीं श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया. मौके पर रणधीर ओझा, संजय ओझा, प्रमोद चौबे, मनोज तिवारी, अजय चौबे, मनोज दुबे, अवधेश चौबे, धनंजय मिश्र, सरोज तिवारी, अभिषेक ओझा, प्रकाश पांडेय, गिरीश कुमार द्विवेदी ,अखिलेश पांडेय, सुशील पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Comments