जाड़े के और शादी विवाह के मौसम को देखते हुए सूट, ब्लेजर के साथ-साथ वेडिंग कलेक्शन की विशाल श्रृंखला और टक्सीडो सूट भी अब यहां उपलब्ध है. जाड़े के मौसम के लिए सभी परिधान यहां उपलब्ध हैं जिनमें स्वेटर जैकेट और ऑन टी-शर्ट के नवीनतम कलेक्शन उपलब्ध हैं.
- पीपरपांती रोड में है एलेन सॉली का शोरूम
- लग्न के मौसम को देखते हुए लाया गया ऑफर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बक्सर के पीपरपांती रोड में एलेन सॉली के शोरूम में ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. यहां दस हज़ार रुपयों की खरीद पर एक हज़ार रुपयों की सीधी छूट दी जा रही है. यह ऑफर लग्न के मौसम को देखते हुए लाया गया है. क्योंकि लग्न के मौसम में ग्राहक जमकर खरीदारी करते हैं और ऐसे में ग्राहकों को भारी छूट का लाभ मिलता है.
एलेन सॉली अपने ग्राहकों को बेहतर उत्पाद देने के लिए वचनबद्ध है. ऐसे में यह भरोसेमंद ब्रांड अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय परिधानों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराता है. जाड़े के और शादी विवाह के मौसम को देखते हुए सूट, ब्लेजर के साथ-साथ वेडिंग कलेक्शन की विशाल श्रृंखला और टक्सीडो सूट भी अब यहां उपलब्ध है. जाड़े के मौसम के लिए सभी परिधान यहां उपलब्ध हैं जिनमें स्वेटर जैकेट और ऑन टी-शर्ट के नवीनतम कलेक्शन उपलब्ध हैं.
0 Comments