इस जांच में 12 सौ से 15 सौ रुपये तक का खर्च आ जाता है. ऐसे में लोग ना तो यह जांच करा पाते हैं और ना ही टीका ले पाते हैं. ऐसे में उनकी हड्डियां कमजोर हो जाती है और उन्हें जोड़ों में दर्द रहने लगता है.
- 100 से अधिक मरीजों को हुआ फायदा
- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था ने किया आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बैनर तले मुफ्त बोन डेंसिटी और यूरिक एसिड की जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 100 मरीजों की मुफ्त जांच की गई और कइयों को टीके भी लगाए गए.
मौके पर मौजूद मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था के प्रदेश महासचिव डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि यह जांच और इसका टीकाकरण बहुत महंगा होता है. इस जांच में 12 सौ से 15 सौ रुपये तक का खर्च आ जाता है. ऐसे में लोग ना तो यह जांच करा पाते हैं और ना ही टीका ले पाते हैं. ऐसे में उनकी हड्डियां कमजोर हो जाती है और उन्हें जोड़ों में दर्द रहने लगता है.
ऐसे लोगों की मदद के लिहाज से मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था की तरफ से यह शिविर लगाकर लोगों की सहायता की गई है. मौके पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे, जिनमें नासिर हुसैन, हरेंद्र, उषा कुमारी, सीनियर नर्सिंग स्टाफ वशिष्ठ, अरुण सहित कई लैब टेक्नीशियन भी मौजूद रहे.
0 Comments