संस्कार में यजमान बन कर मठ के उत्तराधिकारी मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने ससम्मान अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया. गंगा तट के समीप उन्हें मुखाग्नि देखकर उनका अंतिम संस्कार किया.
- प्रबोधनी एकादशी के दिन किया वैकुंठ लोक को गमन
- उत्तराधिकारी मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने किया दायित्वों का निर्वहन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के अहिरौली पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री वेंकटाचार्य जी महाराज, वरदराज आश्रम मन्दिर, अहिरौली देवउठनी एकादशी (प्रबोधनी एकादाशी) की बेला में परमपद को प्राप्त हो गए.
ठाकुर जी के धाम गमन के पश्चात विधि-पूर्वक पूजा अर्चना श्री कृष्णानन्द शास्त्री जी महाराज के द्वारा सम्पन्न हुई संस्कार में यजमान बन कर मठ के उत्तराधिकारी मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने ससम्मान अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया. गंगा तट के समीप उन्हें मुखाग्नि देखकर उनका अंतिम संस्कार किया.
इस दौरान अहिरौली नगरवासी एवं स्वामी जी के शिष्यगण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे. वहीं अनेकों मठ मन्दिरों के महन्थ एवं पुजारियों ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. अंतिम समय मठिया गंगा घाट अहिरौली पर भी हुजूम रुकने का नाम नहीं ले रहा था. श्रद्धालुओं ने नम आँखों से अपने गुरु को विदा किया.
0 Comments