नशा मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को लेकर डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने लगाई दौड़, लाइव वीडियो ..

बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नशा मुक्त बिहार बनाने का जो संकल्प है उसे पूरा करने के उद्देश्य से इस आयोजन को किया गया है. इस तरह के आयोजनों से समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरुकता आएगी.







- युवा कला एवं संस्कृति तथा मद्यनिषेध विभाग ने आयोजित की मिनी मैराथन
- समाज को जागरूक करने  के उद्देश्य से महिला और पुरुष धावकों ने भी लिया हिस्सा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वस्थ एवं नशा मुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध विभाग तथा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सबसे पहले सुबह साढ़े छह बजे प्रशासन और पत्रकारों के बीच इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के समीप 11 नंबर लख बड़ी नहर से सोंधिला पुल तक 3 किलोमीटर की दौड़ आयोजित हुई. प्रतियोगिता में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के आरक्षी अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद, सूचना जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार समेत तमाम अधिकारी व पत्रकर शामिल हुए.

तत्पश्चात अन्य धावकों के बीच सुबह सवा सात बजे 11 नंबर लख के पास बड़ी नहर से बभनी पुल से 900 मीटर आगे तक 10 किलोमीटर पुरुष मिनी मैराथन का आयोजन हुआ. सुबह साढ़े आठ बजे 11 नंबर लख बड़ी नहर से महदह पुल तक 05 किलोमीटर की महिला मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गई. 

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नशा मुक्त बिहार बनाने का जो संकल्प है उसे पूरा करने के उद्देश्य से इस आयोजन को किया गया है. इस तरह के आयोजनों से समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरुकता आएगी. दौड़ सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

वीडियो : 







Post a Comment

0 Comments