समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को जेल ..

बताया गया है कि इस वीडियो के संज्ञान में आते ही साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास हो रहा था. लगातार छापेमारी एवं पुलिस की दबिश के कारण अभियुक्त ने न्यायालय के समक्ष आत्म-समर्पण कर दिया.








- सोशल मीडिया पर डाला था आपत्तिजनक पोस्ट
- प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक ने पुलिस की दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसे न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी लालमोहन यादव के पुत्र अनीश यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष को लेकर एक आपत्तिजनक वीडियो डाला गया था. 

पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस वीडियो के संज्ञान में आते ही साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास हो रहा था. लगातार छापेमारी एवं पुलिस की दबिश के कारण अभियुक्त ने न्यायालय के समक्ष आत्म-समर्पण कर दिया.






Post a Comment

0 Comments