बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को भाजपा युवा मोर्चा की नई कार्यसमिति की प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक तय हुई है. जिसमे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा व प्रदेश के महामंत्री सीमान्त शेखर शिरकत करेंगे.
- बैठक के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
- प्रदेश महामंत्री भी होंगे बैठक में शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा युवा मोर्चा की बैठक अहिरौली स्थित भाजपा कार्यालय में संम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने की. संचालन जिला महामंत्री विमलेश सिंह ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को भाजपा युवा मोर्चा की नई कार्यसमिति की प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक तय हुई है. जिसमे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा व प्रदेश के महामंत्री सीमान्त शेखर शिरकत करेंगे.
सौरभ ने कहा कि युवाओं ने आने वाले 2024 के समर के लिये तैयारी कर ली है और उसी तैयारी को धार देने के लिए जिला कार्यसमिति बैठक होगी. आने वाले चुनाव में युवा मोर्चा के भूमिका को मजबूती देगी.
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे, जिला महामंत्री प्रदीप मिश्रा, दीपक यादव, अक्षय ओझा, अभिनंदन मिश्र, मालिकार्जुन राय, अरविन्द पासवान, अर्जुन सिंह, अमपु राय, दुर्गेश उपाध्याय, माझिल ओझा, बिटु सिंह, बिट्टू बाबा, राहुल पाण्डेय, रोहित सिंह, शिव शम्भू पाण्डेय, रोहित मिश्रा, बलिराम केशरी, शुभम गुप्ता, अभय चौबे, पुरषोत्तम सिंह, विकास राय, अभिषेक सिंह, मुखिया सिंह, मुकेश ओझा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments