इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा श्री चित्रगुप्त परिवार मंच ने दी स्व डाॅ अखौरी रमेश चन्द्र सिन्हा को श्रद्धांजलि ..

कहा कि स्व डाॅ अखौरी रमेश चन्द्र सिन्हा जी हमारे लिए पिता तुल्य के समान थे. उनके साथ हमने जो पिछले 20 वर्ष बिताए हैं पता ही नही चला कैसे वो दिन बीत गए. इस तरह उनका अचानक हम सभी को छोड़कर चला जाना बहुत ही दुखःद है. कोरोना काल में उनके द्वारा जो योगदान हम सभी बक्सर वासियों को मिला उसको कभी भुलाया नही जा सकता. 







- दिवंगत चिकित्सक के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को किया गया याद
- वक्ताओं ने कहा - बक्सर ही नहीं पूरे बिहार के लिए यह अपूरणीय क्षति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर के वरिष्ठ चिकित्सक स्वर्गीय डॉ अखौरी रमेश चंद्र सिन्हा याद में बक्सर में अलग-अलग संगठनों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा रेडक्रॉस के द्वारा रेडक्रॉस पॉलीक्लिनिक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी गई. जबकि श्री चित्रगुप्त परिवार मंच के तत्वावधान में स्थानीय पुराना सदर अस्पताल मेन गेट के सामने माधुरेंद्र पैलेस स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को दोपहर 1:30 बजे एक बैठक आहूत की गई, जिसमें मंच के पदाधिकारियों व सदस्य ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर स्व डाॅ अखौरी रमेश चन्द्र सिन्हा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.

रेडक्रॉस पॉलीक्लिनिक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व डाॅ अखौरी रमेश चन्द्र सिन्हा के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने डॉक्टर अखौरी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को याद किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ सीएम सिंह, डॉ उषा सिन्हा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गांगेय राय, डॉ शैलेश राय, डॉ वीके सिंह, डॉ श्रीनिवास उपाध्याय, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल, अधिवक्ता सुरेश संगम, कांग्रेस नेता स्नेहशीष वर्धन, प्रदीप जायसवाल, जितेंद्र मिश्रा, रितेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे.

श्री चित्रगुप्त परिवार मंच के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत चिकित्सक के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी महान आत्मा को शांति हेतु प्रार्थना भी की गई.


सभा की अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा व संचालन सचिव अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने की. श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि स्व डाॅ अखौरी रमेश चन्द्र सिन्हा जी हमारे लिए पिता तुल्य के समान थे. उनके साथ हमने जो पिछले 20 वर्ष बिताए हैं पता ही नही चला कैसे वो दिन बीत गए. इस तरह उनका अचानक हम सभी को छोड़कर चला जाना बहुत ही दुखःद है. कोरोना काल में उनके द्वारा जो योगदान हम सभी बक्सर वासियों को मिला उसको कभी भुलाया नही जा सकता. उनका निधन बक्सर ही नही पूरे बिहार के अपूरणीय क्षति है. 

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा, जीतेन्द्र कुमार सिन्हा (नीरज), साकेत कुमार श्रीवास्तव  उर्फ चंदन, मनन जी श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विद्यानन्द सिन्हा, शिव कृपाल दास, रमन सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव (लल्लु जी), मनीष कुमार सिन्हा, रविन्द्र कुमार रवि, अरविंद श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, मोहन जी श्रीवास्तव,अखौरी मनीष सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, गुरु लाल, एस पी सिन्हा व अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे.








Post a Comment

0 Comments