ठंड में जरूरतमंदों के लिए दो दिवसीय कपड़ा वितरण शिविर हुआ शुरु ..

आयोजन से पूर्व अंखुआ टीम के सदस्यों ने अभियान चलाकर वृहत स्तर पर कपड़ा इकट्ठा किया  है, जिसे बाद में शिविर के माध्यम से वितरित किया जाना है.






- नगर के में रोड से पंचमुखी महावीर मंदिर के सामने हुई शुरुआत
- रविवार शाम 5:00 बजे तक चलता रहेगा शिविर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ठंड के  बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अंखुआ संस्था ने हर साल की भांति इस साल भी कपड़ा बैंक के माध्यम से दो दिवसीय कपड़ा वितरण शिविर लगाया है. नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने शिविर का आयोजन किया गया है जिसकी शुरुआत आज शानिवार सुबह 10 बजे से हुई. यह  शिविर रविवार शाम 5 बजे तक चलेगा. 

इसके पूर्व कपड़ा बैंक शिविर का उदघाटन प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. कन्हैया मिश्र के हाथों हुआ. उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से जरूरतमंदों को अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा.

शिविर के आयोजन से पूर्व अंखुआ टीम के सदस्यों ने अभियान चलाकर वृहत स्तर पर कपड़ा इकट्ठा किया  है, जिसे बाद में शिविर के माध्यम से वितरित किया जाना है.

आज के शिविर में डॉ. पुरुषोत्तम मिश्रा, अनिल चतुर्वेदी, विजय जोशी, कपीन्द्र किशोर भारद्वाज, शराफत हुसैन, प्रियरंजन चौबे, राजीव रंजन, राजेश कुमार, चंदन कात्यान, शिवम पाठक, नित्यानंद पाठक, रोहित उपाध्याय व अन्य की उपस्थिति रही.








Post a Comment

0 Comments