संदेह के आधार पर जब अंदर जाकर देखा गया तो गुप्त तहखाने में शराब के टेट्रा पैक रखे हुए दिखाई दिए. तहखाने में 80 पेटियों में भरी टेट्रा पैक शराब बरामद हुई है. बरामद शराब की कीमत 10 से 15 लाख रुपये आंकी जा रही है.
- डुमरांव ले जाई जा रही थी शराब की खेप
- तस्करों से पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो पिकअप शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर पिकअप के अंदर तहखाना बनाकर 80 कार्टून शराब छिपा कर ले जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से दो पिकअप के अंदर शराब छुपा कर शराब तस्कर डुमरांव ले जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया तथा तीन तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया था. जिसके तहत पुलिस ने नया बाजार मठिया मोड़ से दोनों वाहनों को जब्त किया. इसके पूर्व दोनों वाहनों रोका गया और तलाशी ली गई तो वाहन पहले खाली दिखाई दिया लेकिन संदेह के आधार पर जब अंदर जाकर देखा गया तो गुप्त तहखाने में शराब के टेट्रा पैक रखे हुए दिखाई दिए. तहखाने में 80 पेटियों में भरी टेट्रा पैक शराब बरामद हुई है. बरामद शराब की कीमत 10 से 15 लाख रुपये आंकी जा रही है.
वाहनों के साथ पकड़े गए अभियुक्तों खिरौली निवासी कन्हैया प्रसाद, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी रिंकू यादव के रूप में हुई है. सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
कहते हैं अधिकारी :
शराब के साथ दो वाहन जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.
धीरज कुमार,
एसडीपीओ, बक्सर
0 Comments