इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नाथ राय का निधन ..

बताया कि रामेश्वर नाथ राय एक जिंदादिल इंसान थे. वह अपने स्वभाव की मधुरता के चलते जन-जन में प्रिय थे. वह सदैव लोगों की मदद करने में तत्पर रहते थे. पार्टी और समाज के लिए वह अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार थे. 








- हृदय गति रूकने के कारण हुआ निधन, पटना स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
- निधन पर शोक संवेदनाओं का लगा तांता, बुधवार को मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नाथ राय का हृदय गति रूकने के कारण पटना में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. बीती रात पटना आवास पर ही उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाएंगे अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद उन्होंने जब बेहतर महसूस किया तो वह अपना लौटकर अपने आवास पर ही चले गए लेकिन यह दोबारा उन्हें हृदयघात हुआ और उनकी मृत्यु हो गई. उनके निशान का समाचार सुनकर बक्सर में इंटर एवं कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया. दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 9:00 बजे बक्सर के चरित्रवन स्थित के मुक्ति धाम में किया जाएगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय ने बताया कि रामेश्वर नाथ राय एक जिंदादिल इंसान थे. वह अपने स्वभाव की मधुरता के चलते जन-जन में प्रिय थे. वह सदैव लोगों की मदद करने में तत्पर रहते थे. पार्टी और समाज के लिए वह अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार थे. वह अपने पीछे दो पुत्र-पुत्रवधू, पुत्री-दामाद, नाती-पोतों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 

उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, बजरंगी मिश्र, राजर्षि राय, धनजी पांडेय, श्री कृष्ण चौबे, रामजतन सिंह, रघुनाथ ओझा, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, अमरनाथ ओझा, दिनेश जायसवाल, राजारमण पांडेय, संजय त्रिपाठी, जगदीश मिश्रा, नरेंद्र शर्मा आदि प्रमुख रहे.












Post a Comment

0 Comments