अग्निकांड पीड़ितों के बीच रेडक्रॉस ने किया राहत सामग्री का वितरण ..

यह सभी सोहनी पट्टी मोहल्ले के समीप स्थित नेहरू नगर के निवासी हैं तथा सब्जी बेचते हैं. इनके यहां सोमवार की रात आग लग गई थी. जिसमें इन्हें भारी नुकसान हुआ था. 







- नेहरू नगर इलाके में लगी थी भीषण आग
- त्वरित मदद को पहुंची रेडक्रॉस की जिला टीम

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा अगलगी से पीड़ित चार परिवारों को मदद पहुंचाई गई. यह सभी सोहनी पट्टी मोहल्ले के समीप स्थित नेहरू नगर के निवासी हैं तथा सब्जी बेचते हैं. इनके यहां सोमवार की रात आग लग गई थी. जिसमें इन्हें भारी नुकसान हुआ था. 

रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि जैसे ही इस बात की जानकारी मिली अगलगी से पीड़ित बबलू तुरहा, भोला तुरहा, संतोष तुरहा तथा सोनू तुरहा के परिवार के सदस्यों को राहत सामग्री बांटी गई. राहत सामग्री में तिरपाल, बाल्टी, कंबल, बर्तन और हाइजीन किट शामिल थे.

सचिव ने बताया कि वितरण के दौरान उनके अतिरिक्त रेडक्रॉस अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सहायक अवधेश कुमार आदि शामिल थे.












Post a Comment

0 Comments