बुधवार को होगा रेडक्रॉस का चुनाव, बिना प्रमाण पत्र के नहीं मिलेगी एंट्री ..

बुधवार 10 जनवरी को नगर भवन में चुनाव के समय रेड क्रॉस के उन्ही सदस्यों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास रेडक्रॉस द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र (मूल में) होगा. चुनाव की प्रक्रिया दिन में 11:00 प्रारंभ होगी.






- जिला पदाधिकारी ने जारी किया आदेश
- पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा चुनाव

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेड क्रॉस सोसाइटी के पदधारकों एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन बुधवार को किया जाएगा. इस संदर्भ संदर्भ में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा एक आदेश जारी कर बताया गया है कि प्रबंध कार्यकारिणी समिति का चुनाव नगर भवन में संपन्न होगा. उधर अनुमंडल पदाधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र इस कार्य हेतु कुर्सी, टेबल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वीडियोग्राफर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बुधवार 10 जनवरी को नगर भवन में चुनाव के समय रेड क्रॉस के उन्ही सदस्यों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास रेडक्रॉस द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र (मूल में) होगा. चुनाव की प्रक्रिया दिन में 11:00 प्रारंभ होगी.

चुनाव संपन्न होने के उपरांत प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक उसी दिन समाहरणालय सभा कक्ष में होगी. संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया की निर्बाध वीडियोग्राफी कराई जाएगी एवं इसकी व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी इस चुनाव के निर्वाचित पदाधिकारी होंगे. इस कारण चुनाव में विधि-व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के जिम्मे होगा. सदस्यों के सदस्यता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की जांच का दायित्व प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र एवं अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना तथा नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के जिम्मे होगा. संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया हेतु आवश्यकतानुसार अन्य कर्मियों तथा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments