वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें पटना ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया. उनके निधन से सभी अधिवक्ता मर्माहत हैं.
- जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र निवासी थे वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ प्रसाद
- बीमारी के इलाज के लिए पटना जाने के दौरान हुआ निधन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर न्यायालय में गुरुवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे. जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ता के सम्मान में यह फैसला व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के द्वारा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि वरीय अधिवक्ता श्रीनाथ प्रसाद जो कि जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ढोढनपुरा गांव निवासी थे. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें पटना ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया. उनके निधन से सभी अधिवक्ता मर्माहत हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को दुख से उबरने के साहस प्रदान करने की कामना करते हैं.
0 Comments