जीर्णोद्धार के बाद प्राचीन मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ विराजेंगे देवी-देवता, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा ..

नगर भ्रमण के पूर्व सभी मार्गों की साफ-सफाई कराई गई थी. वहीं श्रद्धालुओं पर जगह-जगह फूल भी बरसाए जा रहे थे. प्रतिमाओं का दर्शन कर लोग भाव-विभोर होते हुए दिखाई दिए. भजन कीर्तन और आतिशबाजी से एक अलौकिक माहौल बना हुआ था.










- शोभा यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु भक्त
- ईश्वर के जयघोष से बना अलौकिक माहौल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार गांव के इटवा टोला में प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया, तत्पश्चात विधि-विधान से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. भगवान शिव के साथ अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा की स्थापना भी इस मंदिर में की जा रही है. ऐसे में वसंत पंचमी के मौके पर सभी देव प्रतिमाओं को शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में पालकी सजाकर उसमें शिवलिंग, गौरी माता, गणेश जी, नंदी जी, हनुमान जी सहित अन्य देव प्रतिमाओं को श्रृंगार कर रखा गया था. नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर से निकल कर ठाकुरबारी, यादव टोली, गोवर्धन मंदिर, ब्राह्मण टोला, शिव मंदिर, बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, सहित गांव के अन्य मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों से होते हुए पुनः मंदिर में पहुंचे. शोभायात्रा के दौरान हर-हर महादेव, जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, राधे-राधे, जय हनुमान, जय भोलेनाथ के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो उठा. नगर भ्रमण के पूर्व सभी मार्गों की साफ-सफाई कराई गई थी. वहीं श्रद्धालुओं पर जगह-जगह फूल भी बरसाए जा रहे थे. प्रतिमाओं का दर्शन कर लोग भाव-विभोर होते हुए दिखाई दिए. भजन कीर्तन और आतिशबाजी से एक अलौकिक माहौल बना हुआ था.

भंडारे में 5 हज़ार लोग ग्रहण करेंगे प्रसाद, जारी है श्री राम कथा :

आयोजन समिति के सदस्य अधिवक्ता शिव शंकर सिंह एवं मुन्ना सिंह ने बताया कि गुरुवार को भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है भंडारे में लगभग 5000 लोगों के शामिल होने का अनुमान है. हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस बार पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान प्रवचन करता स्वामी विवेकानंद चैतन्य जी महाराज के द्वारा श्री राम कथा का रसपान भक्तों को प्रतिदिन कराया जा रहा है.

















Post a Comment

0 Comments