सम्मान में अधिवक्ता संघ के द्वारा शनिवार को न्यायालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने की घोषणा के साथ ही नो वर्क की घोषणा भी की गई है. इसके साथ ही सोमवार को शब-ए-बारात की छुट्टी होने के कारण न्यायालय में मंगलवार से सुचारू रूप से कार्य हो पाएगा.
- शनिवार को न्यायालय में न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता
- सोमवार को की जाएगी शब-ए-बारात की छुट्टी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण चौधरी का चरित्रवन के कॉलेज गेट के समीप स्थित उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया दिवंगत आत्मा के सम्मान में अधिवक्ता संघ के द्वारा शनिवार को न्यायालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने की घोषणा के साथ ही नो वर्क की घोषणा भी की गई है. इसके साथ ही सोमवार को शब-ए-बारात की छुट्टी होने के कारण न्यायालय में मंगलवार से सुचारू रूप से कार्य हो पाएगा.
अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी 1965 से इस पेशे से जुड़े हुए थे. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली अधिवक्ता साथियों में दुःख की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही शब-ए-बारात की जो छुट्टी 27 फरवरी को निर्धारित थी, चांद दिखाई देने के कारण अब 26 फरवरी को ही होगी.
0 Comments