श्रद्धांजलि सभा में याद आए "किसान श्री" गोविंद नाथ पांडेय ..

लोगों ने उनके मिलनसार स्वभाव तथा कृतित्व की सराहना की एवं कहा कि ऐसे महान शख्सियत का अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद एक ऐसी रिक्ति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती.





- पांडेय पट्टी स्थित पैतृक आवास पर ब्रह्मभोज के बाद आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
- मौके पर मौजूद रहे जिले के तमाम पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता अधिकारी व गणमान्य लोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : किसान श्री स्वर्गीय गोविंद नाथ पांडेय के निधन के पश्चात रविवार को ब्रह्मभोज के साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पांडेय पट्टी स्थित आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें उनके भतीजे आज तक के पत्रकार पुष्पेंद्र पांडेय परिवार के सदस्य समेत अन्य स्वजन तथा तमाम जानने वाले लोग मौजूद रहे.

सभी ने उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्राथना की. मौके पर लोगों ने उनके मिलनसार स्वभाव तथा कृतित्व की सराहना की एवं कहा कि ऐसे महान शख्सियत का अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद एक ऐसी रिक्ति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती.

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कुमार गांगेय राय, डॉ शैलेश राय, साकेत कुमार पांडेय, सर्वेश पांडेय, जितेंद्र कुमार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, नंदू पांडेय, लट्टू पांडेय, अभिषेक पांडेय, अनिल पांडेय, कमलेश पांडेय, नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेवी बंटी शाही, जदयू नेता संजय सिंह, जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशांक शेखर, उमेश पांडेय, बबलू उपाध्याय, प्रशान्त राय, जितेंद्र मिश्र,बासुकी नाथ पांडेय, चंद्रकांत निराला, राजकुमार ठाकुर, सुमंत सिंह, पुष्पराज पांडेय, अविनाश उपाध्याय, रोहित ओझा, गिरी शंकर राज, अशोक जितेंद्र मिश्रा उर्फ झब्बू मिश्रा, मुस्ताक हुसैन, रविशंकर श्रीवास्तव, मंटू श्रीवास्तव, चंद्रकेतु पांडेय, अधिवक्ता अरुण सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.




















Post a Comment

0 Comments