कार्यक्रम में जिले के तमाम पत्रकारों के साथ-साथ जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, प्रशासनिक एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए. सभी ने पहले चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा पुण्याआत्मा के मोक्ष की कामना की.
- पैतृक गांव भदवर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- शामिल हुए पत्रकार, अधिकारी व कई गणमान्य
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : समाजसेवी स्व राधेश्याम तिवारी की पत्नी तथा दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रभारी मंगलेश तिवारी की माता स्व विजय लक्ष्मी देवी के निधन के पश्चात ब्रह्म भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पैतृक गांव बगेन गोला थाना क्षेत्र के भदवर में किया गया. उनका निधन बीते 29 जनवरी को हो गया था. कार्यक्रम में जिले के तमाम पत्रकारों के साथ-साथ जिले के कई गणमान्य, प्रशासनिक एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए. सभी ने तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा पुण्यात्मा के मोक्ष की कामना की. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि दुनिया में मां से बढ़कर कुछ भी नहीं होता. मां की कमी पूरी कर पाना संभव नहीं है, लेकिन यह विधि का विधान है कि जो आया है उसे जाना है. ऐसे में इसे ईश्वर की इच्छा मानकर जीवन में आगे बढ़ना है.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में पंचायत के मुखिया कन्हैया महतो, सरपंच ललन तिवारी, राम छबीला तिवारी, मदन तिवारी, जितेंद्र तिवारी, हरेंद्र तिवारी, माधव जी तिवारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रोफेसर बलराज ठाकुर, भाजपा नेता संतोष रंजन राय, सुशील राय, बक्सर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, पूर्व उप मुख्य पार्षद पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह धनंजय सिंह राकेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार अविनाश उपाध्याय, दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रभारी शुभनारायन पाठक, बबलू उपाध्याय, रविशंकर श्रीवास्तव, मंटू श्रीवास्तव, मुस्ताक हुसैन, राम एकबाल ठाकुर समेत कई पत्रकार, व्यवसायी अनुराग पांडेय, माधव चंद्र श्रीवास्तव, त्रिलोकी तिवारी रामाशंकर तिवारी, सूर्यकुमार तिवारी, अजय तिवारी, डॉ रमेश कुमार, अलगू तिवारी, सुदर्शन चौधरी, संतोष ओझा, गोपाल ओझा, श्री भगवान तिवारी आदि मौजूद रहे.
0 Comments