तनिष्क शोरूम में विभिन्न पदों पर हो रही भर्तियां, आवेदन आमंत्रित ..

महिला और पुरुष उम्मीदवार अपना बायोडाटा tanishqbuxar@gmail.com पर भेज सकते हैं. जिन पदों के लिए रिक्तियां हैं उनमें खुदरा बिक्री अधिकारी, स्वागतकर्ता, कैशियर, आभूषण पसंद कराने वाले पद शामिल हैं. 









- नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर खुला है तनिष्क का
- अलग-अलग पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार मेल कर सकते हैं बायोडाटा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : टाइटन कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड तनिष्क का शोरूम बक्सर के ज्योति प्रकाश चौक पर खुल चुका है. इस शोरूम का हिस्सा बनने के लिए गतिशील, प्रतिबद्ध और मेहनती फ्रंटलाइन रिटेल पेशेवरों की तलाश की जा रही है. जिसके लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार अपना बायोडाटा tanishqbuxar@gmail.com पर भेज सकते हैं. जिन पदों के लिए रिक्तियां हैं उनमें खुदरा बिक्री अधिकारी, स्वागतकर्ता, कैशियर, आभूषण पसंद कराने वाले पद शामिल हैं. 

तनिष्क के स्टोर मैनेजर मिर्नमय चक्रवर्ती  ने बताया कि अपना बायोडाटा मेल पर भेजने के बाद इच्छुक उम्मीदवार 23 और 24 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच ज्योति चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम पर जाकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

















Post a Comment

0 Comments