डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल के नाम दुरुपयोग करने वालों को क्षेत्रीय अधिकारी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी ..

डी० ए० वी० स्कूल के बिहार जोन के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर ने आपत्ति व्यक्त की है और इसे एक फर्जीवाड़ा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध जो कि डी० ए० वी० स्कूल के नाम का गलत उपयोग करते पाए जाएंगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.












- पत्र जारी कर बताया आरा, बक्सर और कैमूर में कहां है शाखाएं
- नाम का दुरुपयोग करने वाले कर रहे फर्जीवाड़ा


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डी० ए० वी० स्कूल के नाम से कुछ अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा विद्यालयों के संचालन की बात सामने आई है. जिस पर डी० ए० वी० स्कूल के बिहार जोन के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर ने आपत्ति व्यक्त की है और इसे एक फर्जीवाड़ा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध जो कि डी० ए० वी० स्कूल के नाम का गलत उपयोग करते पाए जाएंगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

उन्होंने इस संदर्भ में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बक्सर जिले के नावानगर प्रखंड के अंतर्गत एस० पी० कोठी० सोनवर्षा में जो डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल का उद्घाटन हुआ है. उसके बारे में डी० ए० वी० बक्सर के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री वी० आनंद कुमार ने यह स्पष्ट किया है कि इस स्कूल का डी० ए० वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी या डी० ए० वी० की किसी भी संस्था या शाखा से कोई संबद्धता या संबंध नहीं है. यह डी० ए० वी के रजिस्टर्ड नाम का दुरूपयोग एवं फर्जीवाड़ा है.

श्री वी० आनंद कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि शाहाबाद क्षेत्र में डी० ए० वी० कॉलेज मैनेजिंग कमिटी के द्वारा संचालित डी० ए० वी० की वास्तविक शाखाएँ निम्नलिखित है :-

बक्सर जिले में :-

i) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल लालगंज बक्सर

ii) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, स्टेशन रोड, बक्सर

iii) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, बीएमपी कैम्पस के पास, नंदन डेरा, डुमरांव

भोजपुर जिले में

i) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल धनपुरा, आरा

ii) बीएस डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, मिल रोड, आरा

iii) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, कुंडवा शिव मंदिर, शाहपुर-आरा-बक्सर रोड

iv) डी० ए० वी० पब्लिक जीडी अनिल कुमार पांडेय पब्लिक स्कूल, पिरो-आरा रोड

कैमूर जिले में :-

i) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, रतवार, मोहनिया

ii) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड, पुसौली

iii) डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, सकरी, कुदरा, कैमूर

इन स्कूलों के अलावा डी० ए० वी० के नाम का दुरुपयोग कर रहे किसी भी स्कूल का डी० ए० वी० संस्था से कोई सारोकार नहीं है.











Post a Comment

0 Comments