रामरेखा घाट पर साप्ताहिक गंगा आरती का हुआ आयोजन, सिविल सर्जन बने मुख्य यजमान ..

महाआरती में सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिंह मुख्य यजमान बने थे. उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ माँ गंगा की पूजा की. उनके साथ डॉ विंध्याचल सिंह, कंपाउंडर रामजी कुमार, श्री गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे.











- श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के बैनर तले हुआ था आयोजन
- प्रत्येक मंगलवार को रामरेखा घाट पर होती है भव्य महा आरती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्री गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा नगर के रामरेखा घाट पर पुराना विवाह मंडप में साप्ताहिक गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती में सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिंह मुख्य यजमान बने थे. उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ माँ गंगा की पूजा की. उनके साथ डॉ विंध्याचल सिंह, कंपाउंडर रामजी कुमार, श्री गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे.

भव्य गंगा आरती के पश्चात उन्होंने कहा कि पतित पावनी गंगा की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए. गंगा आज यदि मैली हो रही है तो उसे बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा.

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सौरभ तिवारी ने किया जबकि मौके पर धनजी सिंह, टुनटुन वर्मा, सोनू भारद्वाज, मुरली चौधरी, सुदामा चौधरी, आरती के मुख्य पुजारी लाला बाबा, धनजी तिवारी, कपिल मुनि पांडेय, उमाशंकर ओझा, मां गंगा सेवा समिति के सचिव परमहंस पांडेय के साथ ही श्रद्धालु भक्त बैजू मिश्रा, कौशल सिंह पवन पांडेय, उपसचिव मनोज कुमार शर्मा, धनजी सिंह, पप्पू राय आरती में शामिल हुए. आरती संपन्न होने के पश्चात सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
















Post a Comment

0 Comments