सांसद अश्विनी चौबे ने किया 74 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास ..

रेलवे के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. चौसा पावर प्लांट से यहां के लाखों लोगों को फायदा होगा. वहाँ लोगों को रोजगार मिल रहा है. आने वाला समय बक्सर का है और यह विकास के क्षेत्र में कई मानक स्थापित करेगा. 










  • - केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा बक्सर
  • - बताया - सभी विधानसभा क्षेत्र में विकास को मिली गति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज बक्सर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. सभी विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिली है. एक तरफ विकास को भी गति दी गई, वहीं विरासत को भी संरक्षित करने का प्रयास हुआ है, जिसका सकारात्मक असर संसदीय क्षेत्र में दिखने लगा है.

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे मंगलवार को नगर भवन में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित 74 योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज पटना से बक्सर आना काफी सुगम हुआ है. महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर किया गया है. रेलवे के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. चौसा पावर प्लांट से यहां के लाखों लोगों को फायदा होगा. वहाँ लोगों को रोजगार मिल रहा है. आने वाला समय बक्सर का है और यह विकास के क्षेत्र में कई मानक स्थापित करेगा. मंगलवार को सड़क, पुल पुलिया, पोखरा, सामुदायिक भवन, स्कूलों की चार दिवारी आदि का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ. इस मौके पर डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बभाजपा के अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

इन विधानसभा क्षेत्रों में हुआ उद्घाटन व शिलान्यास :

बक्सर विधानसभा में कुल 21 योजना का उद्घाटन किया गया है. इसकी कुल राशि 22814250 /- दो करोड़ अठाईस लाख चौदह हजार दो सौ पचास है .

बक्सर विधानसभा में  3 योजना का  शिलान्यास किया जा रहा है. इसकी कुल राशि  2499200 /-  चौबीस लाख निन्यानवे हजार दो सौ है.

ब्रह्मपुर विधानसभा में कुल 10 योजना का उद्घाटन किया जा रहा है, इसकी कुल राशि 12746900/- एक करोड़ सताइस लाख छियालीस हजार नौ सौ है.

ब्रह्मपुर विधानसभा में कुल 2 योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. इसकी कुल राशि 2499300/- चौबीस लाख निन्यानवे हजार तीन सौ है.

राजपुर विधानसभा में कुल 10 योजना का उद्घाटन किया जा रहा है. इसकी कुल राशि 12402700 /- एक करोड़ चौबीस लाख दो हज़ार सात सौ है.

राजपुर विधानसभा में कुल 5 योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. इसकी कुल राशि 3082400/- तीस लाख बेरासी हजार चार सौ है.

डुमराव विधानसभा में कुल 13 योजना का उद्घाटन किया जा रहा है. इसकी कुल राशि 17424500 /- एक करोड़ चौहत्तर लाख चौबीस हजार पाँच सौ है.

डुमराव विधानसभा में कुल 3 योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. इसकी कुल राशि  2592900 /-  पच्चीस लाख बेरानवे हजार नौ सौ है.

दिनारा विधानसभा में कुल 8 योजना का उद्घाटन किया जा रहा है. इसकी कुल राशि 9062600 /- नब्बे लाख बासठ हजार छह सौ है.

दिनारा विधानसभा में कुल 6 योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. इसकी कुल राशि  4847600 /- अड़तालीस लाख सैंतालीस हजार छह सौ है.

रामगढ़ विधानसभा में कुल 11 योजना का उद्घाटन किया जा रहा है. इसकी कुल राशि 9288900 /- बेरानवे लाख अठासी हजार नौ सौ  है.

रामगढ़ विधानसभा में कुल 6 योजना का शिलान्यास  किया जा रहा है. इसकी कुल राशि  4813900 /- अड़तालीस लाख तेरह हजार नौ सौ है.

* कुल उद्घाटन की राशि 83739850 /- ( आठ करोड़ सईतीस लाख उनचालीस  हजार आठ सौ पचास रुपये है.

* कुल शिलान्यास की राशि 20335300/- ( दो करोड़ तीन लाख पैंतीस हजार तीन सौ रुपये है

)











Post a Comment

0 Comments