एलेन सॉली का धमाकेदार ऑफर : छोटी खरीद पर बड़ा फायदा ..

जानकारी देते हुए आउटलेट के प्रोपराइटर दौलत चंद गुप्ता ने बताया की एलेन सॉली अपने ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई ऑफर लाता है. रमजान तथा होली में भी यह विशेष ऑफर लाया गया है.












- रमजान तथा होली के मौके पर लाया गया है ऑफर
- अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एलेन सॉली के पास मौजूद है आधुनिक वस्त्रों की विशाल श्रृंखला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रमजान तथा होली के मौके पर एलेन सॉली के पी रोड चर्च मार्केट में स्थित आउटलेट पर ग्राहकों के लिए धमाका ऑफर लांच किया गया है, जिसके तहत 4,999 रुपये की खरीद पर 1000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है. जानकारी देते हुए आउटलेट के प्रोपराइटर दौलत चंद गुप्ता ने बताया की एलेन सॉली अपने ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई ऑफर लाता है. रमजान तथा होली में भी यह विशेष ऑफर लाया गया है.

उन्होंने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एलेन सॉली आपके शहर में अपने आउटलेट के माध्यम से आपको अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के तहत तैयार किए गए वस्त्रों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध करा रही है. साथ ही साथ होली के अवसर पर धमाकेदार ऑफर देते हुए शानदार बचत का भी मौका दे रही है. ऐसे में एलेन सॉली के आउटलेट पर पहुंचकर इस शानदार और अवसर का लाभ उठाना चाहिए








Post a Comment

0 Comments