बताया कि कुल 32 सौ लीटर शराब की का विनष्टीकरण आज किया गया. इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथी अब तक 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की शराब को विनष्ट कराया जा चुका है. जनवरी से बात की जाए तो 50 हजार लीटर शराब अब तक जब्त की गई है.
-डीएम की उपस्थिति में हुआ शराब विनष्टीकरण
-डीएम के साथ मौजूद रहे उत्पाद अधीक्षक व अन्य पदाधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में मंगलवार को 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब पर बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई बाजार समिति प्रांगण में की गई. मौके पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं सदर अंचलाधिकारी मौजूद थे.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि कुल 32 सौ लीटर शराब की का विनष्टीकरण आज किया गया. इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथी अब तक 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की शराब को विनष्ट कराया जा चुका है. जनवरी से बात की जाए तो 50 हजार लीटर शराब अब तक जब्त की गई है.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि आचार संहिता प्रभावी है. 7 मई के बाद अन्य फोर्सज भी बक्सर में आ जाएंगी. इसके बाद करवाई और भी तेज होगी.
वीडियो :
0 Comments