वोट की ताकत से संवारें अपने बच्चों का भविष्य : डॉ दिलशाद

कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्षता के साथ मतदान करें ताकि एक सशक्त और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके. मौके पर डॉ दिलशाद सहित संस्था के कई महिला व पुरुष सदस्य मौजूद थे. 







- साबित खिदमत फाउंडेशन तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
- वोट की चोट से बच्चों की तकदीर बदलने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र साबित खिदमत फाउंडेशन तथा मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था के बैनर तले  जिला मुख्यालय के विभिन्न मोहल्लों में  अभियान चलाकर सैकड़ों मतदाताओं को जागरूक किया गया. खास बात यह थी कि मतदाता जागरूकता की कमान महिलाओं ने संभाल रखी थी. मौके पर साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बिहार प्रदेश सचिव दिलशाद आलम ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान की बहुत अहमियत है. आपका मत आपके बच्चों का भविष्य तय करता है. 


उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्षता के साथ मतदान करें ताकि एक सशक्त और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके. मौके पर डॉ दिलशाद सहित संस्था के कई महिला व पुरुष सदस्य मौजूद थे. 

बता दें कि मतदाता जागरूकता का यह अभियान लगभग एक माह से जिले के कई इलाकों में चलाया जा रहा है.










Post a Comment

0 Comments