शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति, सरकार कर रही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : अनिल कुमार

कहा कि यहां सड़कों का हाल बेहाल है. गांव की आबादी आज भी आवागमन में परेशानियों का सामना कर रही है. आज भी यहां के गांव मुख्यधारा से कटे हुए हैं. गांव का समुचित विकास नही हो पा रहा है.









-बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने दिनारा विधानसभा में किया जनसंपर्क
-किसानों की रहनुमा बनने वाली सरकार में किसानों की स्थिति दयनीय 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि आज भी दिनारा विकास के उच्चतम पायदान पर नही पहुंच पाया है. किसानों की रहनुमा बनने वाली भाजपा सरकार के ही यहां दस साल सांसद रहे. इसके बाबजूद दिनारा के किसानों की हालात बेहद हीं खराब है. किसान के खेतों में नहर का पानी नही पहुंच पा रहा है. इलाके की नहरें सूख गई हैं. किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं हैं. किसान खेती के लिए आज भी प्रकृति पर निर्भर हैं. फसल के उचित दाम आज भी किसानों को नही मिल पा रहा है. स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है. आज भी दिनारा के प्रतिभावान बच्चे बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं. उनका भविष्य चौपट हो रहा है.


उन्होंने कहा कि यहां सड़कों का हाल बेहाल है. गांव की आबादी आज भी आवागमन में परेशानियों का सामना कर रही है. आज भी यहां के गांव मुख्यधारा से कटे हुए हैं. गांव का समुचित विकास नही हो पा रहा है. बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार रविवार को दिनारा विधानसभा के भलुनी धाम, चौराटी, जम्सोना, सेमरी, परसियाँ कला, हरखमल डेहरी, बभनौल, खैरही, बहुआरा, मंझौली, गिद्धा, डेढगांव, गंगटी, कोआथ समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे.


इस दौरान दिनारा समेत बक्सर के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह दिखा. सभी ने एक जुट होकर बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए अनिल कुमार को जिताने की अपील की. मौके पर पवन कुमार (जिलाध्यक्ष), राजू पटेल (विधानसभा अध्यक्ष), लालजी राम (पूर्व प्रत्याशी, राजपुर विधानसभा), साजिद हुसैन (प्रदेश महासचिव), मो रफीक अंसारी (प्रखंड अध्यक्ष, दिनारा), विश्वनाथ चौधरी, निरंजन कुमार, दिलीप चौधरी, बृज राम, लाल मोहर, राजू सिन्हा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.






Post a Comment

0 Comments