मंझरिया का युवक बना आइएएस अफसर ..

संघ लोक सेवा आयोग के वर्ष 2023 के अंतिम परिणाम में उन्हें 114 वां रैंक प्राप्त हुआ है. मंझरिया गांव में उनकी परिणाम की खुशी में मंदिरों में स्वजनों के साथ ही ग्रामीणों ने मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना की तथा मिठाइयां बांटी.








- यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 114 वां रैंक
- बीएससी की परीक्षा में पांचवा रैंक प्राप्त कर बने थे वाणिज्य कर आयुक्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी सिद्धान्त कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 114 वां रैंक हासिल किया है. श्री कुमार के पिता श्यामनंदन सिंह उर्फ झुनू सिंह पटना के कंकड़बाग इलाके में हार्डवेयर की दुकान चलाते है.

श्री सिद्धान्त कुमार की आरंभिक शिक्षा डी ए वी स्कूल पुनाइचक, पटना में हुई है और केरल से बी-टेक की डिग्री हासिल कर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में लग गए थे. इसके पूर्व बिहार लोक सेवा आयोग की 66 वीं सिविल सेवा परीक्षा में 5 वां रैंक हासिल कर सहायक वाणिज्य कर आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए है.

संघ लोक सेवा आयोग के वर्ष 2023 के अंतिम परिणाम में उन्हें 114 वां रैंक प्राप्त हुआ है. मंझरिया गांव में उनकी परिणाम की खुशी में मंदिरों में स्वजनों के साथ ही ग्रामीणों ने मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना की तथा मिठाइयां बांटी.

सिद्धान्त कुमार के चाचा अजय कुमार सिंह (जो न्यायालय में सिरिस्तेदार के पद पर कार्यरत हैं) ने बताया कि मध्यवर्गीय परिवार में कोई भी खुशी बड़ी होती है, प्रतिष्ठित परीक्षा में रैंक हासिल करने से पूरे परिवार में हर्ष व्याप्त है. पूरा परिवार इस सफलता को ईश्वर एवं पूर्वजों के आशीर्वाद मानकर खुशी मना रहा है.










Post a Comment

0 Comments