मिथिलेश तिवारी ने लगा दी वादों की झड़ी, सांसद को बताया "कमीशन वाला", एम्स में भर्ती कराने की लिया जिम्मा ..

उन्होंने मंच से वादों की झड़ी लगा दी इसी क्रम में उन्होंने कहा कि बक्सर के रोगियों को एम्स में इलाज के लिए जाने वहां भर्ती कराया जायेगा साथ ही उन्होंने पुराने सांसद को कमीशन वाला बताते हुए कहा कि "आपका सांसद कमीशन वाला नहीं मिशन वाला होगा."












- चुनावी कार्यक्रम में बेरहामपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे एनडीए प्रत्याशी
- मौके पर मौजूद रहे सभी घटक दलों के नेता व पदाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चुनावी महासमर में सभी पार्टियों अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. बक्सर लोकसभा में एनडीए के तरफ से मिथिलेश तिवारी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन लोकसभा के ब्रह्मपुर विधानसभा के स्थानीय नगर में संपन्न हुआ. जहां उन्होंने मंच से वादों की झड़ी लगा दी इसी क्रम में उन्होंने कहा कि बक्सर के रोगियों को एम्स में इलाज के लिए जाने वहां भर्ती कराया जायेगा साथ ही उन्होंने पुराने सांसद को कमीशन वाला बताते हुए कहा कि "आपका सांसद कमीशन वाला नहीं मिशन वाला होगा."

कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा मंच संचालन का कार्य सिद्धनाथ सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.


कार्यकर्ता सम्मेलन में पांच मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख,सभी मंडल अध्यक्ष तथा सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित चार हजार की संख्या में लोगों ने भाग लिया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहा कि मुझे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने हनुमान बनाकर बक्सर लोकसभा के लिए भेजा है. जिसका समर्थन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी  के  समर्थन से सम्भव हुआ है. हमें आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए. इस लोकसभा चुनाव में अगर आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला तो मैं मोदी जी के सपनों को साकार करूंगा.  

जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में काशी कॉरिडोर का निर्माण किया उसी तर्ज पर हम भी बक्सर कॉरिडोर का निर्माण कर बक्सर का कायाकल्प करने का काम करेंगें. बक्सर में मेरा कार्यालय 24 घंटा काम करेगा. अगर किसी भी भाई को दिल्ली एम्स में भर्ती कराना होगा तो उसे दिल्ली जा कर लाइन नहीं लगानी होगी. अगर आपका समर्थन मिलता है तो हम खुले मंच से एलान करते हैं कि आपका सांसद मिशन वाला होगा, कमीशन वाला नही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सह शाहाबाद क्षेत्रीय प्रभारी शम्भु सिद्धार्थ, शाहाबाद सह क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट, बक्सर जिला प्रभारी संतोष पटेल, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष विन्धयाचल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा नेता निर्भय राय, महामंत्री पूनम रविदास, जयप्रकाश राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, प्रदेश स्वच्छता संयोजक विन्धयाचल पाठक, प्रफुल्ल तिवारी, संध्या पांडेय लोकसभा सह संयोजक लाभार्थी संपर्क, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments