अग्निशमन कर्मियों पर हमले के आरोपी के घर छापेमारी, देशी पिस्तौल बरामद ..

बताया कि दो दिन पूर्व शुक्रवलिया गांव में फायर बिग्रेड गाड़ी के तोड़फोड़ एवं चालक तथा अन्य कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 4 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसी आलोक में पुलिस छापेमारी करने गई थी.








-इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव से हुई बरामदगी
-शुक्रवार को हुआ था फायर ब्रिगेड पर हमला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पिछले दिनों फायर ब्रिगेड पर हमला करने वाले आरोपितों को पकड़ने गई इटाढ़ी थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त के घर से देशी पिस्तौल बरामद की है. जबकि आरोपी पकड़ में नहीं आ सका. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि दो दिन पूर्व शुक्रवलिया गांव में फायर बिग्रेड गाड़ी के तोड़फोड़ एवं चालक तथा अन्य कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 4 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसी आलोक में पुलिस छापेमारी करने गई थी. छापेमारी के क्रम में अनुग्रहीत उपाध्याय उर्फ अप्पू उपाध्याय के घर की छत से 312 बोर के देसी कट्टे को बरामद किया गया. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है






Post a Comment

0 Comments