साइकिल सवार युवक को डंपर ने कुचला ..

बताया कि दुघर्टना सुबह लगभग चार-पांच बजे के बीच की है. सूचना मिली कि एक डंफर युवक का सिर कुचलते हुए भाग गया. अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है.

 














- राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय मोड़ की घटना
- वाहन चालक की तलाश में जुटी है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर चालक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तिवाय गांव निवासी उमेश बैठा के 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार प्रतिदिन की तरह साइकिल चलाने निकले.  कुछ ही मिनट बाद गांव वालों ने सूचना दी उनकी सायकल में डंफर वाले ने टक्कर मार दी है. सूचना मिलते ही बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.

बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा राजपुर थाना थानाध्यक्ष को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुघर्टना सुबह लगभग चार-पांच बजे के बीच की है. सूचना मिली कि एक डंफर युवक का सिर कुचलते हुए भाग गया. अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है.










Post a Comment

0 Comments