वीडियो : युवा अवश्य करें मतदान, दस साथियों को भी करें जागरूक : डीएम

हर एक मतदाता को देश के महापर्व में शामिल होकर अपने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. साथ ही स्थानीय बी0एल0ओ0 सम्पर्क कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता पर्ची वितरण करने का ससमय अपील किया गया.












- महदह आवासीय उच्च विद्यालय को मिला नया भवन
- जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बक्सर : "मुझे विश्वास है कि सभी युवा मतदाता अपना वोट इस बार चुनाव में डालेंगे एवं अपने 10 साथियों को भी वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे. इसके साथ ही अन्य मतदाता भी स्वयं तथा अपने पड़ोसियों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे महिलाएं भी इस बार बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगी." यह कहना है जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल का. वह सदर प्रखंड के महदह गांव में पिछड़ा-अतिपिछड़ा बालिका छात्रावास भवन के निरीक्षण के दौरान बोल रहे थे. 

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें देश के पहले मतदाताओं (जो इस बार पहली बार वोट करेंगे) को इस बार के लोक सभा चुनाव में बढ चढकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.

जिला पदाधिकारी द्वारा 01 जून 2024 को घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और परिवार पडोस को भी जागरूक कर इस लोकतंत्र के त्यौहार में भाग लेने की अपील की गई. इस बार लोक सभा चुनाव में महिलाओं की अधिक से अधिक चुनाव में भागीदारी एवं मतदान प्रतिशत बढाने हेतु प्रेरित किया गया.

एक जून को होगा मतदान :
 
इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के पश्चात मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि बक्सर जिलें में सातवें चरण में 01 जून 2024 को दिन शनिवार को मतदान है, जिसमें हर एक मतदाता को देश के महापर्व में शामिल होकर अपने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. साथ ही स्थानीय बी0एल0ओ0 सम्पर्क कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता पर्ची वितरण करने का ससमय अपील किया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती श्वेता, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, स्वीप आइकन, अभिराम सुंदर आदि उपस्थित थे.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments