बच्चों की हालत देख पसीजा अधिकारियों का दिल, अब 8 जून तक स्कूल रहेंगे बंद ..

बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के साथ-साथ पूरे बिहार के निजी विद्यालय कोचिंग संस्थान एवं आंगनबाड़ी केदो में 30 में 2024 से 8 जून 2024 तक शैक्षणिक कार्य बंद रखे जाएंगे.





..





-भीषण गर्मी में हम लोगों का हुआ हाल बेहाल
-कोचिंग संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का निर्देश


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गर्मी का सितम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है बुधवार को बक्सर जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. ऐसे में जनजीवन बेहाल है. खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी, जिनके स्कूलों की छुट्टी अब तक नहीं हुई थी. इन परेशानियों के मद्देनज़र बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के साथ-साथ पूरे बिहार के निजी विद्यालय कोचिंग संस्थान एवं आंगनबाड़ी केदो में 30 में 2024 से 8 जून 2024 तक शैक्षणिक कार्य बंद रखे जाएंगे.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ आलोक ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशानुसार सरकारी एवं निजी विद्यालय कोचिंग संस्थान तथा आंगनबाड़ी केदो में 8 जून तक शिक्षण कार्य बंद रखे जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से यह अनुरोध किया गया है कि वह अपने स्तर से आदेश का अनुपालन कराएं.







Post a Comment

0 Comments