चौसा में गंगा घाट की सफाई के साथ पौधरोपण कर जागरूकता का दिया संदेश ..

मौके पर मौजूद समाजसेवियों ने कहा कि हमारा यहां प्रयास है की धीरे-धीरे गंगा की अविरलता बनाए रखने के लिए जन जागरूकता आए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोग आगे बढ़कर कार्य करें.
झाड़ू और पौधे के साथ फोटो खिंचाते समाजसेवी



..



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141



- टीम अविरल गंगा के द्वारा चलाया गया अभियान
- 26 में रविवार के मौके पर मौजूद रहे कई समाज सेवी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : चौसा में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत टीम अविरल गंगा के द्वारा गंगा सफाई एवं गंगा घाट पर जाने वाले मार्ग का आज 26 वें रविवार भी सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही हर रविवार एक पेड़ आभियान के तहत पौधरोपण किया गया. मौके पर मौजूद समाजसेवियों ने कहा कि हमारा यहां प्रयास है की धीरे-धीरे गंगा की अविरलता बनाए रखने के लिए जन जागरूकता आए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोग आगे बढ़कर कार्य करें.

मौके पर अविरल गंगा संस्था के अध्यक्ष रवीश कुमार जायसवाल,  सुपरवाइजर तेजू खरवार, योगेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद आनन्द रावत, वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, प्रतिनिधि वार्ड पार्षद शैलेश कुशवाहा, अधिवक्ता वसीम अकरम, जय किशोर सिंह ,राधेश्याम चौधरी , राकेश चौधरी, मेराज राइन, सुहैल राइन, समाज सेवी राजू खरवार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो मुस्तफा एवं अन्य लोग मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments