अपने सामाजिक एवं चिकित्सा कार्यों को लेकर हमेशा मददगार बने रहने के लिए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बिहार प्रदेश सचिव एवं साबित ख़िदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद को सामाजिक स्तर पर सम्मान भी दिया जाएगा.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला मौका
- कल आयोजित हो रहा है दादा साहब आइकॉन अवार्ड
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दादा साहेब फाल्के आईकॉन फिल्म महोत्सव दुबई में बक्सर के डॉक्टर दिलशाद को आमंत्रण मिला है. इस साल 2024 के फिल्म महोत्सव में लगभग सभी कलाकारों समाजसेवियों का आगमन दिनांक 24 जून को दुबई में होना है. अपने सामाजिक एवं चिकित्सा कार्यों को लेकर हमेशा मददगार बने रहने के लिए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बिहार प्रदेश सचिव एवं साबित ख़िदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद को सामाजिक स्तर पर सम्मान भी दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद जी कल्याण, सलमान खान के मुख्य अंगरक्षक शेरा, फिल्मी जगत के कई नायक, टीवी सीरियल के कई नायक व नायिका शिरकत करेंगे. दुबई दियारा में स्थित ब्रिस्टल होटल अल मुकरब्बा दियारा में यह कार्यक्रम होना है.
ज्ञात हो की दादा साहब फाल्के फिल्म महोत्सव एवं आईकॉन अवार्ड बड़े लेवल का मंच है जिसमे सम्मानित एवम गौरव प्राप्त दादा साहब के नाम पर यह अवार्ड शो हर साल होता है. जिसे सभी भारत वासियों को इंतजार रहता है. इस बार दुबई में इसे और ऐतिहासिक बनाया जाएगा.
डॉ दिलशाद की इस बड़ी उपलब्धि पर बक्सर से डॉक्टर सीएम सिंह, डॉक्टर उज्जवल, डॉक्टर शैलेश राय, डॉक्टर वीके सिंह, डॉक्टर पीके पांडेय, मनीष जी सहित अनेक सामाजिक लोगों व चिकित्सकों ने बधाई दी.
0 Comments