कुल 1 हज़ार 941 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 23 हज़ार 164 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 10 लाख 6 हज़ार 224 पुरुष मतदाता तथा 9 लाख 16 हज़ार 923 महिला मतदाता शामिल हैं.
-शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान, पदाधिकारी कर रहे निरीक्षण
-सुबह से ही कतारबद्ध हैं मतदाता, उत्सवी माहौल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर सुबह 7:00 बजे से जिले के सभी केंद्रों पर मतदान शुरु हो गया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. कुछ दिनों से जारी मौसम की तल्खी को देखते हुए काफी संख्या में सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए कुल 1 हज़ार 324 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 23 हज़ार 164 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 10 लाख 6 हज़ार 224 पुरुष मतदाता तथा 9 लाख 16 हज़ार 923 महिला मतदाता शामिल हैं.
लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए सभी 1 हज़ार 324 मतदान केंद्रों में चार को पूरी तरह से दिव्यांगजनों के द्वारा संचालित किया जा रहा है जबकि चार को महिलाओं के द्वारा एवं चार मतदान केंद्रों को पूरी तरह से युवा मतदान पदाधिकारियों के द्वारा संचालित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय के एमपी उच्च विद्यालय में एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है. मतदान संपन्न होने के बाद एवं को सील कर बाजार समिति प्रांगण में बने रखा जाएगा.
चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कुल 17 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जिन पर लगातार मादक पदार्थ, अवैध शराब, अनाधिकृत राशि के रोकथाम के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा क्षेत्र में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही का भी प्रावधान है जिसके तहत अब तक अलग-अलग थानों में 28 प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं. साथ ही साथ मतदान के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी है.
मतदान को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार समेत तमाम पदाधिकारी व उड़नदस्ते की टीम मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रही है. जिला मुख्यालय के साथ ही विधानसभा वार नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए हैं. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का नंबर 06183 223333 है. फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.
वीडियो :
0 Comments