कहा कि जो हमने प्रकृति से लिया है उसे लौटाने का समय आ गया है ताकि हमारी आने वाली पीढ़िया स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके.
-एसटीपीएल चौसा में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
-पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्लास्टिक के कम उपयोग का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एसटीपीएल, चौसा के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस को धूम-धाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलवाने के साथ हुआ.
संजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो हमने प्रकृति से लिया है उसे लौटाने का समय आ गया है ताकि हमारी आने वाली पीढ़िया स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके.
इसी क्रम में नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं प्लास्टिक के कम उपयोग पर भी जोर दिया। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने पौधे वितरित किये. सायं काल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्ग दर्शन में प्लांट के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया. महाप्रबंधक (पर्यावरण) उदय कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया.
0 Comments