वान ह्यूसेन का शानदार ऑफर : दो की खरीद पर एक तथा तीन की खरीद पर दो बिल्कुल मुफ्त ..

आउटलेट में मौजूद विशाल वस्त्रों की श्रृंखला में से दो वस्त्रों की खरीद पर एक मुफ्त तथा तीन की खरीद पर दो मुफ्त का ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर पूरे महीने के लिए लाया गया है.




..




-आउटलेट में मौजूद 90% से ज्यादा कपड़ों पर उपलब्ध
-सभी ग्राहकों के लिए समर तथा मानसून का विशेष ऑफर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वान ह्यूसेन के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लाया गया है, जिसमें नए पुराने सभी ग्राहकों को आउटलेट में मौजूद विशाल वस्त्रों की श्रृंखला में से दो वस्त्रों की खरीद पर एक मुफ्त तथा तीन की खरीद पर दो मुफ्त का ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर पूरे महीने के लिए लाया गया है. खास बात यह है कि ऑफर आउटलेट में मौजूद 90% से ज्यादा कपड़ों पर उपलब्ध है.


संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि वान ह्यूसेन आउटलेट में जिस प्रकार से ओपनिंग के साथ ही बेहतरीन ऑफर ग्राहकों के लाये गए थे, उसी परंपरा को आगे भी जारी रखा गया है. होली तथा अन्य त्योहारों के साथ-साथ अबकी बार समर तथा मानसून ऑफर के तहत ग्राहकों को यह मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वान ह्यूसेन ग्राहकों को बेहतरीन परिधान बजट में कराने को प्रतिबद्ध है और यह प्रतिबद्धता लगातार दोहराई जा रही है.








Post a Comment

0 Comments