जिला परिषद कार्यालय के समक्ष डीडीसी का पुतला दहन कर उनके प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया. सभी ने जमकर उप विकास आयुक्त के विरुद्ध नारेबाजी की और विकास कार्यों को बाधित रखने का आरोप लगाते हुए उन्हें तानाशाह तक बता दिया.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- जिला परिषद सदस्यों ने लगाया विकास कार्यों में अवरोध का आरोप
- पहले भी किया जा चुका है विरोध, लेकिन नहीं निकला कोई नतीजा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ.महेन्द्र पाल के मनमाने रवैये से नाराज जिला परिषद सदस्यों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया जिला परिषद कार्यालय के समक्ष डीडीसी का पुतला दहन कर उनके प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया. सभी ने जमकर उप विकास आयुक्त के विरुद्ध नारेबाजी की और विकास कार्यों को बाधित रखने का आरोप लगाते हुए उन्हें तानाशाह तक बता दिया.
जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि उप विकास आयुक्त की मनमानी व तानाशाही के कारण विकास कार्य अवरुद्ध हैं. क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से जनता आक्रोशित है. जिससे सभी की काफी किरकिरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने को विकास आयुक्त से मुलाकात की थी लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला.
कार्यक्रम के दौरान राजीव कुमार यादव, अरमान मलिक, अशोक राम व धर्मेन्द्र ठाकुर आदि सदस्यों के अलावा जिला पार्षद प्रतिनिधि रिंकू यादव, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुशवाहा, विजेन्द्र पाल, पूना साह, रामशंकर कुशवाहा आदि मौजूद थे.
0 Comments