बताया कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी देशभक्त व्यक्तियों का एक गैर राजनितिक संगठन है जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा तथा नवीन पीढ़ी में देश भक्ति के संस्कारों द्वारा समाज परिवर्तन के कार्य में संलग्न है.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- वर्षा पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई भारत विकास परिषद की कार्यशाला
- -बक्सर के विकास के लिए एक साथ बैठ संकल्पित हुए प्रबुद्धजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत विकास परिषद "विश्वामित्र शाखा बक्सर" की कार्यशाला एमजी रेजीडेंसी में सम्पन्न सम्पन्न हुई. कार्यशाला में पटना से दक्षिण बिहार मगध प्रान्त की क्षेत्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुमन सिंह, क्षेत्रीय महासचिव वाल्मीकि कुमार, प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार, संस्कार सचिव अभिषेक कुमार एवं प्रांतीय वित्त सचिव सव्यसाची कुमार ने भारत विकास परिषद के विभिन्न प्रकल्पों यथा सेवा, संस्कार, संपर्क, वित्त इत्यादि विषयों पर भारत विकास परिषद विश्वामित्र शाखा बक्सर के नव निर्वाचित सदस्यों को दायित्व बोध कराया.
कार्यक्रम में बक्सर शाखा अध्यक्षा वर्षा पाण्डेय ने आगत अतिथियों का महर्षि विश्वामित्र शाखा बक्सर में स्वागत किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमण्डलाधिकारी बक्सर धीरेन्द्र मिश्र ने अपने उद्बोधन में इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि बक्सर में भारत विकास परिषद का कार्यरत होना बक्सर को स्वस्थ सुसंस्कारित एवं समर्थ बनाने में निश्चित तौर पर एक सशक्त भूमिका का निर्वहन करेगा.
जिला प्रशासन की ओर से सभी आगत अतिथियों के स्वागत के साथ अपना सहयोग बनाये रखने का उन्होंने आश्वासन दिया.
विश्वामित्र शाखा संरक्षक के रूप में डॉ कन्हैया मिश्र ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र से एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के अध्यक्षीय सम्बोधन में वर्षा पाण्डेय ने बताया कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी देशभक्त व्यक्तियों का एक गैर राजनितिक संगठन है जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा तथा नवीन पीढ़ी में देश भक्ति के संस्कारों द्वारा समाज परिवर्तन के कार्य में संलग्न है. विश्वामित्र शाखा के द्वारा कई समाजिक शैक्षणिक और संस्कार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है जिससे आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र प्रेम और सेवा और संस्कार से समृद्ध बनाई जा सकें.
कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने किया, सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रबंधन में शाखा उपाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया. कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन सतीश चंद्र त्रिपाठी ने किया.
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद विश्वामित्र शाखा के
श्वेत प्रकाश, संजय सिंह, श्यामला पाठक, मीनाक्षी, नीलम राय, तेजनारायण ओझा जी, शोभा चौबे, प्रकाश पांडेय, मंजू तिवारी, सुनील मिश्र, अवधेश पाठक,दिनेश सिंह, नीतू दूबे, शैल कुमारी, कविता गुप्ता, पंकज कुमार सिंह, हेमदास चौधरी, डॉ श्रवण तिवारी, प्रमिला पांडेय, मनोज वर्मा, शिवजी तिवारी, तारकेश्वर, लक्ष्मी उपाध्याय, अभय शंकर उपाध्याय, मुन्ना यादव, राकेश पाण्डेय, भरत प्रधान, राजेश सिन्हा, श्रीनिवास चतुर्वेदी, अरुण ओझा, आनंद पाण्डेय, अधिवक्ता सत्य प्रकाश, अधिवक्ता तेज़ प्रताप, मोहित मिश्र, गुड्डू, एकता आदि मौजूद रहे.
0 Comments