ट्रक चौसा रोड से बक्सर बाइपास की तरफ जाने के लिए आ रहा था. इसी दौरान मॉडल थाना चौक के समीप कोई महिला ट्रक की चपेट में आ गई.
- बिल्कुल ही छत-विक्षत अवस्था में था महिला का शव
- शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस, मामले की जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मॉडल थाना चौक के समीप ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. शव बुरी तरह से सड़क पर चिपक गया था जिसे बाद में किसी तरह से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना सोमवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे की है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह 5:00 बजे उसे वक्त हुई जब ट्रक चौसा रोड से बक्सर बाइपास की तरफ जाने के लिए आ रहा था. इसी दौरान मॉडल थाना चौक के समीप कोई महिला ट्रक की चपेट में आ गई. मृतका की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह किला मैदान के समीप रहने वाली कोई भिखारिन थी.
नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
0 Comments